एल आई सी की जीवन लक्ष्य पालिसी या कन्यादान पालिसी

आईए इसे एक उदाहरण से समझते है।

श्रीमान सुरेश है जो अभी 30 साल के है और उनकी एक बेटी है जो अभी एक साल की नही हुई है।

सुरेश ने अपने परिवार की आर्थिक सुरक्षा को देखते हुए । एक लक्ष्य निर्धारित करते हुए, एल आई सी का एक प्लान ले लिया । उसका मुख्य लक्ष्य था अपने बेटी की विवाह के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम करना ।

अब वह एक प्लान लेता है जिसका प्रीमियम यानी किश्त है ₹ 45,835/- साल, जिसमें उसको मिला ₹ 10,00,000/- का बीमा , जो कि किसी भी समय इश्वर न करे उसके अचानक इस दुनिया से चले जाने पर ₹ 12, 50,000/- से अधिक इसके परिवार को मिल जाएगा। जो की साल दर साल बढता ही जायेगा जब तक ₹ 27,75,000/- न हो जाये।


यह प्लान 25 साल के लिए लेता है जिसमे उसको 3 साल कम प्रीमियम यानी किश्त जमा करना है। यानि सिर्फ 22 साल ।

सुरेश जब 52 साल का हो जाएगा तब किश्त बंद हो जायेगी।

और जब वह 55 साल का हो जाएगा, तब उसे मिलेंगे ₹ 26,75,000/- जो कि उसकी बेटी के लिए विवाह के काम आएगा। क्योंकि अब उसकी बेटी भी 25 साल की हो गयी है।


ये तो हो गया यदि ईशवर की दया से सब कुछ ठीक रहता तब।


यदि ईशवर न करे श्रीमान सुरेश इस दुनिया मे नही रहते है तब क्या होगा।

मान लीजिए सुरेश 5 साल बाद इस दुनिया से चले गए।

इस स्थिति मे सुरेश की पत्नी को

19 सालों तक ₹ 1,000,00/- रुपए हर साल मिलेगा।

और पोलिसी पूरी हो जाने पर ₹ 27,75,000/- भी मिलेगा।

इस तरह से सुरेश रहे न रहे लेकिन उसके लक्ष पूरे होंगे।

यह प्लान आपको कैसा लगा, कृपया हमें बताएं।


*यह प्लान लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

1 . पासपोर्ट साइज फ़ोटो 2

2 . आधर कार्ड

3 . पैन कार्ड